रायपुर। झीरम घाटी कांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं. दोनों ही दल सोशल मीडिया में एक दूसरे पर झीरम को लेकर उंगली उठा रहे हैं और सवालों के तीर छोड़ रहे हैं. शनिवार को भाजपा द्वारा जारी किए गए पोस्टर के जवाब में कांग्रेस ने भी पोस्टर जारी कर दिया है. कांग्रेस ने जो पोस्टर जारी किया है वह कांग्रेस के सवाल? के नाम से जारी किया है. इसमें कांग्रेस के निशाने पर राज्य के मुखिया डॉ रमन  सिंह हैं.

कांग्रेस के सवाल?

  • जब मुख्यमंत्री कहते हैं कि झीरम मामले में कवासी लखमा मुंह खोलेगा तो हाहाकार मच जाएगा. तो क्या मुख्यमंत्री सच जानते हैं? अगर जानते हैं तो फिर किसे बचाने के लिए चुप हैं?
  • क्या झीरम घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सीबीआई या फिर किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से न कराना गुनाह नहीं है?
  • प्रदेश के मुखिया सार्वजनिक स्थानों पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन शहीदों को न्याय मिल जाए ऐसा कोई भी कदम उठाने से पीछे हट जाते हैं. क्या यह षड़यंत्र नहीं  है?
  • विधानसभा के अंदर जब देवती कर्मा और उमेश पटेल अपने परिजनों के लिए न्याय की गुहार इस सरकार से करते हैं तो सरकार कान में तेल डालकर क्यों चुप बैठी है?
  • मुख्यमंत्री कहते हैं कि झीरम घटना में चूक हुई है यानि जिसने चूक की है वही षड़यंत्रकारी भी है, मुख्यमंत्री उसका नाम बताएं?

 

ये भी पढ़ें  भाजपा पूछ रही सवाल, क्या भूपेश नहीं दिलाना चाहते पटेल, कर्मा और शुक्ल परिवारों को इंसाफ ?