रायपुर। अब छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति और नियुक्ति में काउंसलिंग करके पदस्थापना होगी. संचालक विभाग पंचायत तारण प्रकाश सिन्हा ने ये आदेश जारी किया है. बता दें कि पिछले साल काउंसलिंग प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया था. आदेश जारी करने से पहले शिक्षाकर्मियों के साथ बैठक भी की गई है.

बता दें कि आज पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से पदोन्नति एवं नियुक्ति में काउंसलिंग कर पदस्थापना कराने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं. पिछले साल छत्तीसगढ़ में पत्र जारी करके काउंसलिंग प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया था, जिससे पदस्थापना में भ्रष्टाचार और आर्थिक लेनदेन होने की संभावना बनी हुई थी. अब काउंसिलिंग प्रक्रिया के शुरू हो जाने से पदस्थापना में पारदर्शिता आएगी.

इसके लिए शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने संचालक महोदय को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पक्ष में लिए जा रहे सकारात्मक फैसले से संघ आशान्वित है कि शिक्षकों के पक्ष में आने वाले दिनों में और भी बड़े फैसले लिए जाएंगे.