प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में पॉवर कॉर्पोरेशन सात जिलों में 132 केवी और 220 केवी के आठ नए सबस्टेशन बनेंगे। अधिकतर सबस्टेशन इसी साल से शुरु किए जाने के कयास लगाए जा रहे है.

यूपी के प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर समेत पूर्वांचल के जिलों में बिजली सुधार की उम्मीद है। सात जिलों में सबस्टेशन निर्माण और अतिरिक्त ट्रांसमिशन लाइन बनाने पर दो हजार करोड़ से अधिक का खर्च हो रहा है.इसके अलावा फॉल्ट या अन्य कारणों से सप्लाई बंद होने पर उत्पादन केंद्रों से बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए सैकड़ों किलोमीटर हाईटेंशन लाइनें बिछाई जा रही है। उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पूर्वांचल डिवीजन) सभी काम कर रहे है.

यूपीपीटीसीएम के मुख्य अभियंता एके जायसवाल ने बताया कि निर्माणाधीन सबस्टेशनों के शुरु होने से कई जिलों का बिजली संकट दूर होगा। इसमें प्रयागराज में शहर के दक्षिण क्षेत्र की एक तिहाई आबादी को राहत मिलेगी.

बारा विद्युत उत्पादन केंद्र और 400 केवी क्षमता वाले उपकेंद्र के बीच एक वैकल्पिक हाईटेंशन लाइन बिछाई जा रही है। नई लाइन चालू होने के बाद पुरानी लाइन में फॉल्ट होने पर प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों की सप्लाई चालू रहेगी। अनपरा और उन्नाव के मध्य एक और 400 किमी लंबी ट्रांसमिशन की लाइन लगाई जा रही है। इसके निर्माण में 1200 करोड़ रुपए खर्च हो रहे है.