(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

खुद का बूथ छोड़कर विपक्षी का पीछा करते रहे

ये तस्वीर राजधानी भोपाल में मतदान के दिन देखने को मिली. प्लानिंग तो हुई थी खुद के बूथ से 95 प्रतिशत वोटिंग करवाना है. लेकिन भोपाल की दो विधानसभाओं के प्रत्याशियों की नजर विपक्षी दल के प्रत्याशी पर गड़ी रहीं कि विपक्षी कहां-कहां जा चुके हैं. विपक्षी प्रत्याशी जिस इलाके में पहुंचे, पीछे से नेताजी वहां पहुंच जाएं. दोनों विधानसभाओं में ये दौर सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा. बता दें एक विधानसभा के प्रत्याशी बीजेपी के हैं तो दूसरे कांग्रेस के.

पॉवर गॉशिप: नेतागिरी से छुटकारा मिला तो रहवासियों ने लपेट दिया…बैठकें वाले फुर्सत में…ऑल सोल्स डे का इंतजार…जय वीरू में बढ़ी दूरियां…चर्चा जोरों पर…

मतदान के बाद अफसर हुए न्यूट्रल

मध्य प्रदेश में मतदान का नया रिकॉर्ड क्या बना समीकरण भांपने वाले अफसर भी न्यूट्रल नजर आ रहे हैं. अधिकांश अफसरों को समझ नहीं आ रहा है कि झुकाव किस ओर रखा जाए. ऐसे में अफसरों ने बीच का रास्ता निकालना शुरू कर दिया है. और ये रास्ता है न्यूट्रल बने रहना. ऐसे अफसर बड़े नेताओं तक भी सूचना पहुंचा रहे हैं कि आचार संहिता की मर्यदा के कारण उन्हें न्यूट्रल बना रहना पड़ रहा है.

पॉवर गॉशिप: ठाकुर का जलवा…हमे तो अपनों ने लूटा…मंत्री नहीं बनने का अब तक दर्द, निपट गए नेताजी…नो-ड्यूज में जुटे रहे नेता…दक्षिणायन का सता रहा है डर…चर्चा जोरों पर…

नतीजों का इंतजार, प्लानिंग बनकर तैयार

नई सरकार में काम और विकास का खाका कैसा होगा. लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे इन्वेस्टर्स ने इसका खाका तैयार करके रखा है. वहीं पुराने स्तंभ भी अपनी नई प्लानिंग पूरी कर चुके हैं. वेटिंग और रनिंग मैनेजर्स की प्लानिंग बनकर तैयार है अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ नतीजों का. अब जिस पाली के पक्ष में नतीजे आएंगे उनके प्लेयर्स के चौके-छक्के लगना तय है.

पॉवर गॉशिप: अफसर असमंजस में…वार्ड नेता हुए इधर से उधर…छुटकारा मिला है, कर लो मनमानी…गफलत में हुआ बड़ा ऐलान…चर्चा जोरों पर…

जल्द पीसीसी पहुंचेगी शिकायत की ‘पोटली’

मध्यप्रदेश में वोटिंग निपट चुकी है बस रिजल्ट आना बाकी है लेकिन शिकायतों की पोटली प्रत्याशियों ने तैयार कर ली है जल्द ये शिकायतों की पोटली पीसीसी तक पहुंचेगी और सबूत के साथ ये बताया जाएगा की कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ किस तरह से पार्टी के नेताओं ने ही जाकर खिलाफ काम किया है.  ग्वालियर चंबल में कमलनाथ के करीबी नेता ने कांग्रेस के विधायक के खिलाफ पूरा कच्चा चिट्ठा तैयार कर लिया है की कैसे विधायक जी ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम किया है. 

पॉवर गॉशिप: घोषणा से पहले ही डाटा हुआ तैयार…सर्वेयर भी बन गए मतदाता…टिकट के चक्कर में निपट गए नेताजी…चुनाव ट्रेनिंग से परेशान हुए अधिकारी…चर्चा जोरों पर

चर्चा जोरों पर…..

खुद के लिए नहीं दूसरे को हराने के लिए बांटे गए पैसे मालवा की एक सीट है।  जहां पर नेताजी को टिकट नहीं मिला तो इतने नाराज हो गए की उनके समर्थकों ने पार्टी के ही प्रत्याशी को निपटाने के लिए पैसे बांटे और दूसरी पार्टी को वोट देने की अपील की. इस बार एक चर्चा काफी जोरों पर है कि दोनों पार्टियों में साथ रहकर भीतरघात का खेल जमकर हुआ है.

POWER GOSSIP
POWER GOSSIP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus