रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए अंतिम दिन शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इसके पहले निकाली जाने वाली रैली पॉवर पैक रहने वाली है, इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के अलावा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद रहेंगे.

मरवाही रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिवस है. हमारे प्रत्याशी का साथ देने विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और गृह मंत्री जा रहे हैं. वहां पर और भी मंत्री, विधायक और संगठन के लोग उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो पिछले 18 महीने में काम किया है, उसका फल मरवाही की जनता देगी. पिछले बहुत समय से गौरेला-पेंड्रा मरवाही को जिला बनाने जनता की मांग थी, मरवाही जिला हमारे शासनकाल में बना.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के नए इमारत बना रही है. पिछले 15 सालों से मरवाही के विकास की अपेक्षा थी, लेकिन वहां कोई विकास नही हुआ. हमारे कार्यकाल में बहुत तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है, हमारी योजनाएं ऋण माफी, ₹2500 में धान खरीदी, आदिवासियों के पट्टा देने की बात हो. इन सभी योजनाओं से पूरे प्रदेश में अच्छा वातावरण है. कोरोना वायरस में भी हमारी सरकार ने लोगों के साथ मिलकर जो काम किया है, वह देश- प्रदेश के सामने उदाहरण है. मुझे पूरा विश्वास है 3 तारीख को मरवाही में जो मतदान होगा, उसमें कांग्रेस को प्रत्याशी को जीत मिलेगी.