20 साल तक लोगों को एंटरटेन करने वाला शो CID के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टेलीविजन का सबसे लॉन्ग रनिंग शो CID के प्रोड्यूसर Pradeep Uppoor का निधन हो गया है. एसीपी प्रद्युम्न से लेकर दया और अभिजीत जैसे इस शो के किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.

बता दें कि शो CID का आखिरी एपिसोड साल 27 अक्टूबर 2018 में टेलीकास्ट हुआ था. इस शो को लोगों ने बड़े चाव से अपने परिवार संग खूब एन्जॉय किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Pradeep Uppoor एक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और निर्माता ने सिंगापुर में अपनी आखिरी सांस ली. प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के निधन की जानकारी एक्टर शिवाजी साटम ने दी. Read More – Sameer Khakhar का निधन, 70 साल की उम्र में हुई मौत …

शिवाजी साटम ने प्रोड्यूसर के निधन पर जताया शोक

एसीपी प्रद्युम्न उर्फ एक्टर शिवाजी साटम ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रोड्यूसर Pradeep Uppoor के निधन की जानकारी दी है. शिवाजी ने एक ट्वीट किया है जिसमें प्रदीप उप्पूर की तस्वीर है और उस पर लिखा है ‘हम आपको याद करेंगे’.

इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए एक्टर शिवाजी साटम ने लिखा कि ‘Pradeep Uppoor (सीआईडी शो के स्तम्भ और मेकर), हमेशा मुस्कुराने वाले मेरे दोस्त, ईमानदार और बेबाक, दिल से बिल्कुल साफ इंसान, बॉस आपके चले जाने से मेरी जिंदगी का एक बहुत ही शानदार चैप्टर खत्म हो गया है. लव यू और मैं आपको बहुत ही मिस कर रहा हूं’. शिवाजी साटम ने निर्माता प्रदीप के निधन की खबर देते हुए दुख व्यक्त किया है. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

1998 में शुरू हुआ था CID

प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था. टेलीविजन शो सीआईडी के अलावा Pradeep Uppoor ने नेल पॉलिश और अर्ध सत्य जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है.

बता दें कि CID का पहला एपिसोड 21 जनवरी 1998 में ऑन एयर हुआ था. जब साल 2018 में इस शो के बंद होने की खबर आई थी, तो फैंस काफी उदास हो गए थे. 20 साल तक टीवी पर राज करने वाले इस शो में कई एक्टर्स को घर-घर में पहचान दिलाई.