राकेश सिंह, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. हालांकि अब तक सीएम फेस पर संस्पेंस बरकरार है. इसी बीच सीएम फेस की रेस में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नरसिंहपुर विधायक प्रह्लाद सिंह पटेल आज शुक्रवार को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान काफी देर तक दोनों नेताओं के बातचीत हुई. सीएम शिवराज सिंह और प्रह्लाद पटेल की मुलाकात के कई सियासी मयाने निकाले जा रहे हैं.

”रविवार को खत्म हो जाएगा सस्पेंस…” कैलाश विजयवर्गी का बड़ा बयान, CM पद की रेस में चल रहा एक दर्जन नाम; कहा- लाडली बहना योजना का नहीं, तीनों राज्यों में चला मोदी मैजिक

दरअसल, बीजेपी ने सितंबर महीने में 3 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा कैंडिडेट घोषित किया था. इसके अलावा, सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक को भी विधानसभा का टिकट दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में फग्गन सिंह और सांसद गणेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा.

प्रह्लाद सिंह पटेल पहुंचे विधानसभा: विधानसभा सचिव से की औपचारिक मुलाकात, खुद के CM फेस के सवाल पर दिया बड़ा बयान

इधर, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है. इसी जीत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. हालांकि अभी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं हो पाई है.

बीजेपी के अंदरखाने की खबर: CM फेस की घोषणा से पहले मंत्रिमंडल गठन को लेकर माथापच्ची, ये सीनियर नेता कर रहे लॉबिंग

बताया जा रहा है कि बीजेपी अबकी एमपी समेत अन्य तीनों राज्यों में नए चेहरे को मौका देगी. एमपी में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय का नाम सीएम पद की रेस में चल रहा है. हालांकि प्रह्लाद पटेल ने आज सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की तो अटकटें और तेज हो गईं हैं कि उन्हें बीजेपी आलाकमान सीएम घोषित कर सकता है.

हार के बाद भी नेताओं का नहीं छूट रहा ‘पद से मोह’: सोशल मीडिया पर अब तक नहीं बदला बायो, गृहमंत्री समेत 8 मंत्रियों के नाम शामिल

गौरतलब है कि प्रह्लाद पटेल ने हाल ही में लोकसभा की सदस्यता और केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. बीजेपी ने उन्हें नरसिंहपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा था. इस चुनाव में पटेल ने बंपर जीत दर्ज की है. इधर, उनके इस्तीफे के बाद उनके सीएम बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus