अनमोल मिश्रा, सतना। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सतना सीट पर मिली हार के बाद भाजपा में समीक्षा और चिंतन मनन के दौर शुरू हो गए हैं। अपने-परायों को चिन्हित किए जाने और बगावत करने वालों को दूर करने का सिलसिला भी चल पड़ा है। इन्हीं कवायद के बीच सतना सांसद और सतना सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे गणेश सिंह ने छंटनी शुरू कर दी है। सांसद ने अपने दो सांसद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद नीरज शुक्ला और मैहर मंडी के पूर्व अध्यक्ष संजय राय को पद से हटा दिया है। 

सोमवार को तय होगा अगला CM कौन ? पार्टी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, पर्यवेक्षक भी पहुंचेंगे राजधानी

इसी तरह कभी उनके नजदीकी रहे व्यापारी नेता हरिओम गुप्ता को दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य पद से हटाने की सिफारिश भी शुरू कर दी है। पूर्व पार्षद नीरज शुक्ला के इस बार नगर निगम न पहुंच पाने को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष ही सांसद गणेश सिंह ने नीरज को नगर निगम में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया था। वहीं संजय राय को भी आयुष्मान तथा स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण योजना के लिए सांसद प्रतिनिधि बनाया गया था। लेकिन अब दोनों की नियुक्ति निरस्त करने सांसद ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर दिया है। 

मां को प्रेमी के साथ कमरे में देख आग बबूला हुआ बेटा: पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर महिला भी बेटे का देने लगी साथ, ऐसे ठिकाने लगाई लाश

सूत्रों की मानें तो नीरज शुक्ला को सांसद खेमे का माना जाता रहा। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में वे पार्टी और सांसद की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे। पार्टी और प्रत्याशी को उनका साथ नहीं मिल पाया। लिहाजा सांसद ने पद छीन लिया। मैहर में सांसद के बेहद करीबियों में शुमार रहे संजय राय तो बदलाव की बयार के फेर में पड कर ऐसा बहे कि उन्होंने चुनावी दौर में भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ ही पकड लिया। नतीजतन सांसद ने उन्हें भी पद मुक्त कर दिया। उधर, दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य रहे व्यापारी नेता हरिओम गुप्ता को भी सांसद के मुकाबले नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी से चुनाव मैदान में कूदना महंगा पड़ा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus