न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र में एक 56 साल की अधेड़ शादीशुदा महिला ने पहले अपने पड़ोस में रहने वाले शख्स के साथ प्यार किया। और फिर एक दिन अपने बेटे के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर इस प्यार का दर्दनाक अंत कर दिया।यहां रहने वाली एक महिला को पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय शादीशुदा और बाल बच्चों वाले पड़ोसी से प्यार हो गया। 

दोनों का प्यार कब अनचाहे रिश्ते में तब्दील हो गया इस बात की खबर पूरे गांव को मिल चुकी थी। मगर इस अनचाहे प्यार की कहानी ज्यादा दिन तक चल न सकी और 12 नवंबर को महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्रेमी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला जानकी बाई ने अपने प्रेमी रामकुमार की हत्या कर उसकी लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। 

डॉक्टरों ने रातों रात ठिकाने लगाई बुजुर्ग की लाश: इलाज कराने आए शख्स को लगाया गलत इंजेक्शन, मौत होने पर 250 किलोमीटर दूर नहर में फेंका शव

पूरा मामला अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र के धुराधर गांव का है। दरअसल 56 वर्षीय अधेड़ महिला जानकी बाई को गांव के ही एक 45 वर्षीय पुरुष रामकुमार से प्रेम हो गया। प्रेमिका जानकी बाई अपने पति को छोड़कर बड़े बेटे हीरो के साथ अलग रहती थी, जबकि उसका पति छोटे बेटे के साथ अलग रहता था। रामकुमार और जानकी के अफेयर की चर्चा पूरे गांव में होती थी। 

12 नवंबर को जब दोनों प्रेमी और प्रेमिका शहडोल से मजदूरी कर शाम को अपने गांव आए, रामकुमार अपने घर न जा कर अपनी प्रेमिका जानकी बाई के घर चला गया। जबकि रामकुमार का घर उसके प्रेमिका जानकी से 1.5 किलोमीटर दूर है। जानकी बाई और रामकुमार दोनों को साथ घर पर देखकर जानकी का बड़ा बेटा हीरो सिंह आगबबूला हो गया।

OMG! एक मधुमक्खी ने ले ली 22 साल के युवक की जान, हुआ कुछ ऐसा जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान  

युवक पहले से मां के अफेयर से गांव में बदनामी होने से गुस्से में था। दोनों को साथ में देख कर उसका पारा और चढ़ गया और उसने मां के प्रेमी रामकुमार पर डंडे से हमला कर दिया। प्रेमी को पिटता देख मां ने बेटे का साथ देते हुए डंडे से पीट पीट कर रामकुमार की हत्या कर दी वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव को रस्सी से घसीटकर घर से 200 मीटर दूर उप स्वास्थ्य केंद्र के पास फेंक दिया। 

पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपित महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus