Rahul Gandhi on Prajwal Revanna Sex Scandal Video Case: जनता दल सेक्युलर (JDS) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना सेक्स कांड (Prajwal Revanna Sex Scandal Video) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और विपक्ष दल ने इसे मुख्य मुद्दा बना लिया है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया को चिट्ठी लिखकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने की मांग की है. साथ ही राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने सीएम सिद्धरामैया को पत्र लिखते हुए प्रज्वल को मास रेपिस्ट बताते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि अमित शाह को दिसंबर से ही इस पूरे मामले की जानकारी थी. इसके बाद भी पीएम ने प्रज्वल के लिए प्रचार किया और बाद में देश से भागने में उसकी मदद की. राहुल ने कर्नाटक के सीएम को इस मामले के पीड़ितों के साथ खड़े होने और हर संभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया है.

मोदी और अमित शाह पर भी उठाए सवाल

राहुल ने अपने पत्र में लिखा कि उसने (प्रज्वल) सैंकड़ों माताओं और बहनों का बलात्कार किया, उनके जीवन को तहस नहस कर दिया. मैं ये सुनकर चौंक गया कि देवराज गौड़ा ने दिसंबर 2023 में गृह मंत्री अमित शाह को प्रज्जवल कांड के बारे में बताया था. उससे भी दुखद बात ये है कि ये सब जानने के बावजूद पीएम मोदी ने उसके लिए चुनाव प्रचार किया. पीएम मोदी ने मास रेपिस्ट के लिए चुनाव प्रचार किया.

पत्र में मणिपुर और हरियाणा का जिक्र

राहुल गांधी ने पत्र में हरियाणा और मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में महिला पहलवानों के साथ यौन शौषण से लेकर मणिपुर तक हमारी बहनों पर इस सरकार में अत्याचार हो रहा है. ऐसा पहले मैंने कभी नहीं देखा.

प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द करने की मांग

राहुल ने कर्नाटक के सीएम को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि मैं जानता हूं कि आपने SIT गठित की है और PM से भी आपने प्रज्जवाल का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ये जिम्मेदारी है की वह पीड़ितों के लिए लड़े, मुख्यमंत्री जी आप इस मामले में पीड़ितों की हर संभव मदद करिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H