Prajwal Revanna sex scandal Case: कर्नाटक के जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो मामले में नया मोड़ आ गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई भी पीड़िता शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंची है। यहां तक उनके पास पहुंची एक महिला शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे जनता दल (सेक्युलर) नेता के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर किया गया था। आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हालांकि आयोग ने कहा कि मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) समिति का गठन किया गया है।
आयोग ने दावा किया कि एक महिला शिकायतकर्ता तीन व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आयोग में आई थी। इस महिला ने खुद को कर्नाटक पुलिस अधिकारी के रूप में कथित तौर पर पेश किया और उन पर इस मामले में झूठी शिकायत देने के लिए दबाव डाला गया।
महिला ने बताया कि उसे कई फोन नंबरों से कॉल कर शिकायत करने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने स्थिति की गंभीरता को रेखांकित करते हुए अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग के अनुसार, एटीआर से पीड़ितों के यौन शोषण की शिकायतों के आधार पर दो मामलों के पंजीकरण का संकेत मिलता है। इसके साथ ही एक रिश्तेदार की ओर से अपहरण के लिए दायर एक अतिरिक्त शिकायत भी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी पीड़िता आयोग में शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आई है।
सेक्स वीडियो ने देश की राजनीति में ला दिया था भूचाल
बता दें कि कि पिछले महीने कर्नाटक की हसन लोकसभा सीट से सांसद और JDS उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना का सोशल मीडिया पर वायरल हुए अश्लील वीडियो ने कर्नाटक से साथ ही देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था। मामले को लेकर कर्नाटक महिला आयोग की मांग के बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) ने एसआईटी बनाने के आदेश दे दिए है, जो जांच कर रही है। वहीं एक के बाद एक कुल 2000 से ज्यादा कथित अश्लील वीडियो सामने आए थे। इन सभी में प्रज्वल रेवन्ना के होने की बात सामने आई थी।
2019 में दादा की सीट हासन से बने सांसद
सांसद रेवन्ना देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के पोते हैं। प्रज्वल रेवन्ना के चाचा एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जबकि उनके पिता एचडी रेवन्ना मंत्री (PWD) रहे हैं। प्रज्वल खुद एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। प्रज्वल रेवन्ना 2019 में पहली बार हासन से सांसद बने। इस सीट पर 2004 से जेडीएस का कब्जा है। 2004 से 2014 तक उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा लगातार जीतते रहे। मगर 2019 में उन्होंने अपने पोते रेवन्ना को खड़ा किया। इस चुनाव में रेवन्ना को शानदार जीत मिली। रेवन्ना ने बीजेपी के ए मंजू को करीब एक लाख से अधिक वोट से हराया। रेवन्ना को 676,606 लाख वोट जबकि मंजू को 535,382 वोट मिले। वहीं, इस साल रेवन्ना एनडीए की तरफ से हासन सीट चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस का गठबंधन है।
पिता एचडी रेवन्ना 14 मई तक हिरासत में
अपने बेटे और JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो केस (Prajwal Revanna sex scandal Case) में फंसे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। स्पेशल कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद एचडी रेवन्ना को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कर्नाटक के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के एक मामले में एसआईटी अधिकारियों ने उन्हें 4 मई को गिरफ्तार किया था। एचडी रेवन्ना 8 मई तक एसआईटी की हिरासत में थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक