Prashant Kishor On Nitish Kumar: जन सुराज (Jan Suraaj) पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से बिहार (Bihar) सीएम नीतीश कुमार पर करारा निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति को तीन ‘S’ खत्म करेंगे। ये तीन – ‘S’ सर्वे (Survey), शराबबंदी (Sharab bandi) और स्मार्ट मीटर (Smart meter) है। ये सभी नीतीश कुमार के राजनीतिक ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।

UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो लैंड सर्वे का काम शुरू हुआ है, उसमें हर अंचल में खतियान निकालने के लिए लोगों को घूस देना पड़ रहा है। शराबबंदी का भी यही हाल है। शराब माफिया करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर के जरिए गरीब का गला दबाया जा रहा है, तुम अंधेरे में रहो या स्मार्ट मीटर स्वीकार करो।

हसन नसरल्लाह की मौत पर कई मुस्लिम देशों में मना जश्नः सड़कों पर निकलकर जमकर फोड़े पटाखे, डांस भी किया- Hassan Nasrallah killed

पीके ने आगे कहा कि अभी सर्वे रोका गया है, आगे भी यह नहीं होगा, क्योंकि लैंड का रिकॉर्ड सरकार के पास ही नहीं है। ऐसे में आप लोगों से कैसे रिकॉर्ड देने के लिए कह सकते हैं।

कोचिंग में साहिल का ‘काला कारनामा’ Video: लिफाफे में मिली पेन ड्राइव, अंदर छिपे थे टीचर के घिनौने राज… कोचिंग मालिक ने देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई

वहीं प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जिस दिन 2020 चुनाव का रिजल्ट आया, सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें तीन-चार बार कॉल किया था। उन्होंने हमसे पूछा कि क्या करना चाहिए तो हमने उन्हें मना किया कि आपके पास 42 विधायक हैं, आप सीएम नहीं बनिए। मैंने उन्हें कहा कि अगर आप सीएम बनते है, तो यह जनता के जनादेश का उल्लंघन होगा। शाम 6 बजे तक वह कहते रहे कि हम सीएम नहीं बनेंगे। 6.30 में जाकर खुद फिर से सीएम बन गए। अब उनकी एक ही प्राथमिकता बची है, किसी भी तरीके से फेविकोल लगाकर सीएम की कुर्सी पर बैठे रहे।

Delhi Road Rage: दिल्ली में कार से कुचलकर कॉन्स्टेबल की हत्या, केजरीवाल का केंद्र पर हमला, कहा- ‘दिल्ली में जंगल राज…’- Murder Of Constable

2 अक्टूबर, 2022 से शुरू किया था पदयात्रा

बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर, 2022 को बिहार के पश्चिम चंपारण के भितिहरवा आश्रम से अपनी पदयात्रा शुरू की थी। उन्होंने 18 जिलों के 5 हजार 400 गांवों की पैदल यात्रा और 5 हजार किलोमीटर की यात्रा की। वहीं अब 2 अक्टूबर को ही औपचारिक रूप से एक पार्टी के रूप में जन सुराज की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि हम अपनी पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग में भी गए हैं।

‘अजमेर शरीफ’ दरगाह या मंदिर? कोर्ट में दायर हुई याचिका पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ये क्या कह दिया? जानिए क्या है पूरा मामला- Asaduddin Owaisi On Ajmer Sharif Dargah

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H