Prashant Kishor On Nitish Kumar: जन सुराज (Jan Suraaj) पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से बिहार (Bihar) सीएम नीतीश कुमार पर करारा निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति को तीन ‘S’ खत्म करेंगे। ये तीन – ‘S’ सर्वे (Survey), शराबबंदी (Sharab bandi) और स्मार्ट मीटर (Smart meter) है। ये सभी नीतीश कुमार के राजनीतिक ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो लैंड सर्वे का काम शुरू हुआ है, उसमें हर अंचल में खतियान निकालने के लिए लोगों को घूस देना पड़ रहा है। शराबबंदी का भी यही हाल है। शराब माफिया करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर के जरिए गरीब का गला दबाया जा रहा है, तुम अंधेरे में रहो या स्मार्ट मीटर स्वीकार करो।
पीके ने आगे कहा कि अभी सर्वे रोका गया है, आगे भी यह नहीं होगा, क्योंकि लैंड का रिकॉर्ड सरकार के पास ही नहीं है। ऐसे में आप लोगों से कैसे रिकॉर्ड देने के लिए कह सकते हैं।
वहीं प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जिस दिन 2020 चुनाव का रिजल्ट आया, सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें तीन-चार बार कॉल किया था। उन्होंने हमसे पूछा कि क्या करना चाहिए तो हमने उन्हें मना किया कि आपके पास 42 विधायक हैं, आप सीएम नहीं बनिए। मैंने उन्हें कहा कि अगर आप सीएम बनते है, तो यह जनता के जनादेश का उल्लंघन होगा। शाम 6 बजे तक वह कहते रहे कि हम सीएम नहीं बनेंगे। 6.30 में जाकर खुद फिर से सीएम बन गए। अब उनकी एक ही प्राथमिकता बची है, किसी भी तरीके से फेविकोल लगाकर सीएम की कुर्सी पर बैठे रहे।
2 अक्टूबर, 2022 से शुरू किया था पदयात्रा
बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर, 2022 को बिहार के पश्चिम चंपारण के भितिहरवा आश्रम से अपनी पदयात्रा शुरू की थी। उन्होंने 18 जिलों के 5 हजार 400 गांवों की पैदल यात्रा और 5 हजार किलोमीटर की यात्रा की। वहीं अब 2 अक्टूबर को ही औपचारिक रूप से एक पार्टी के रूप में जन सुराज की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि हम अपनी पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग में भी गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें