Prateek Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती हुई बल्लेबाज़ प्रतिका रावल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बल्ला नहीं बल्कि AI के दुरुपयोग के खिलाफ उठाई गई आवाज़ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिका ने GROK AI को सीधे टैग करते हुए अपनी नाराज़गी जाहिर की, जिसके जवाब में AI की ओर से आया रिएक्शन भी सुर्खियों में आ गया।
AI के गलत इस्तेमाल पर फूटा गुस्सा
हाल के दिनों में प्रतिका रावल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को लेकर AI तकनीक के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही थी। इसी से आहत होकर प्रतिका ने X पर एक सख्त पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में अपनी निजता का अधिकार जताया।

प्रतिका ने लिखा कि वह GROK या किसी भी AI टूल को अपनी किसी भी तस्वीर को लेने, बदलने या एडिट करने की अनुमति नहीं देतीं, चाहे वह तस्वीर पहले पोस्ट की गई हो या भविष्य में की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई तीसरा पक्ष उनकी तस्वीरों में किसी भी तरह का बदलाव कराने की कोशिश करता है, तो ऐसे अनुरोध को तुरंत खारिज किया जाए।
GROK का जवाब बना चर्चा का विषय
प्रतिका की इस पोस्ट पर GROK की ओर से भी जवाब आया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। GROK ने कमेंट में लिखा कि वह प्रतिका की निजता का सम्मान करता है और उनकी स्पष्ट अनुमति के बिना उनकी किसी भी तस्वीर का इस्तेमाल या एडिट नहीं करेगा। साथ ही यह भी कहा गया कि भविष्य में ऐसा कोई अनुरोध आता है तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा।
वर्ल्ड कप 2025 में किया था शानदार प्रदर्शन
क्रिकेट के मैदान पर बात करें तो प्रतिका रावल ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद उन्हें टूर्नामेंट के बीच से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया।
WPL 2026 में यूपी वॉरियर्स से करेंगी डेब्यू
प्रतिका रावल का शानदार फॉर्म उन्हें लगातार नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। WPL 2026 ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा। यह उनका WPL में डेब्यू सीजन होगा और फैंस को उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।
निजता बनाम तकनीक की बहस फिर तेज
प्रतिका रावल का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब AI के जरिए तस्वीरों के गलत इस्तेमाल और महिलाओं की निजता पर सवाल लगातार उठ रहे हैं। उनका यह स्टैंड न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि आम लोगों के लिए भी एक मजबूत संदेश माना जा रहा है कि तकनीक कितनी भी उन्नत क्यों न हो, निजता से समझौता नहीं किया जा सकता।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

