लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज शूटआउट पर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. प्रयागराज शूटआउट पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘प्रयागराज गोली-बमकांड में भाजपा सरकार कहीं ये बहाना न बनाए कि यूपी में शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है.’ सपा प्रमुख ने इससे पहले भी वीडियो शेयर कर सरकार पर जुबानी हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया. उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है.

बता दें कि प्रयागराज में जनवरी 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम प्रयागराज के सुलेमसराय में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उमेश पाल और 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली मार दी. इस हमले में उमेश पाल और एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है. राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद है, जो गुजरात की एक जेल में निरुद्ध है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने शेयर किया उमेश पाल के मर्डर का CCTV फुटेज, कहा- सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर

प्रयागराज की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है.

गौरतलब है कि, इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. राजू पाल की पत्नी पूजा पाल कौशांबी की चायल सीट से सपा की विधायक हैं. राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उमेश पाल घटना का मुख्य गवाह था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक