Pregnancy stylish dresses: गर्भावस्था किसी महिला के जीवन का सबसे खूबसूरत दौर होता है. इस समय गर्भवति महिला की Body में बहुत से changes आते हैं, ऐसे में उन्हे अपने look और Dress को लेकर बहुत चिन्ता होती है. पर Pregnency के दौरान स्टाइलिश दिखना मुश्किल नहीं है, जरुरत है तो बस सही Dress के चुनाव की. तो आइए जानते हैं कि Pregnency में क्या पहने और क्या नहीं.

स्टाइलिश Looks के लिए ये करें Carry

1- अगर वेस्टर्न वियर पहनने की शौकीन हैं तो अब मैटरनिटी के लिए खासतौर से design किये जींस मिलते हैं. इसमे आप सहज महसूस करने के साथ ही स्टाइलिश लगेंगी.

2- वेस्टर्न वियर में प्लाजो सबसे आरामदायक dress है, जिसे T-shirt, short कुर्ती के साथ carry कर सकते है. Smart look के लिए Shirt या T-shirt के साथ स्टोल लगा सकते हैं.

3- किसी Party में जाना है तो long कुर्ती या मैक्सी ड्रेस पहने.

4- अगर Traditional वियर carry करने का मन है तो cotton की कुर्ती best ऑप्शन है.

5- pragnency के दौरान jewellery कम से कम पहने. छोटे earring, पतली सी चैन पहने.

6- pregnancy में हाई हिल बिल्कुल ना पहने. फ्लैट footwear ही carry करें.

7- टाइट कपड़े बिल्कुल न पहने.