लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग में बड़े फैसले की तैयारी में है. राज्य शासन सरकारी डॉक्टरों का रिटायरमेंट 70 साल में करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी बनाई है. स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी चिकित्सकों की रिटायरमेंट अवधि को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने BJP को अपनी भाषा बदलने की दी नसीहत, कहा- मंहगी बिजली कर एक और झटका…
दरअसल, यूपी के स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. नए चिकित्सकों की नियुक्ति भी कम हो रही है. बताया जा रहा है कि सरकारी डॉक्टरों का रिटायरमेंट 70 साल में करने की प्रस्तावना पर उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा विचार कर रहा है. सरकार ने इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. कैबिनेट के अनुमोदन के बाद नई व्यवस्था लागू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में नाकाम हुए प्रेमी युगल, एक-दूजे का हाथ थाम ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
प्रांतीय चिकित्सा सेवा के डॉक्टर 70 साल में रिटायर होंगे. स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया. नए चिकित्सकों की नियुक्ति भी कम हो रही है. ऐसे में ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुभवों का और अधिक लाभ लेना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- सूदखोरी से मौत का नहीं थम रहा सिलसिला, एक और किसान ने की आत्महत्या
बता दें कि अभीतक प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर 62 साल की आयु में रिटायर होते थे. मौजूदा प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने के बाद प्रदेश में सरकारी डॉक्टर 70 साल की आयु में रिटायर होंगे. डॉक्टरों की कमी को देखते हुए अब 70 साल तक सेवा लेने की तैयारी में है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक