रायपुर. स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के सम्मान में ‘जोश 2020’ कार्यक्रम 4 मार्च को पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित की जाएगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगी. इसमें प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर व राजू श्रीवास्तव प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन करेंगे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस के उत्कृष्ठ अधिकारी व जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सम्मानित करेंगे.

अगर आप भी इस कार्यक्रम में शामिल होने चाहते हैं तो इसका निशुल्क पास शंकर नगर स्थित स्वराज आफिस से ले सकते हैं. साथ ही इस मोबाइल नंबर 9109121417 पर संपर्क कर पास प्राप्त कर सकते हैं. जोश-2020 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. पास के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है.

 पास निशुल्क मिलेगा

पास के लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर lalluram.com का ‘एप्प’ डाउनलोड करना पड़ेगा, जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. एप्प डाउनलोड़ करने के बाद उसका एक स्क्रिन शॉर्ट दिखाकर पास फ्री में ले सकते हैं. पता- Mossnet, 40, Sector 1, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh.

इस लिंक पर क्लिक कर आप प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर सकते हैं-

lallram.com app-  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lalluram.news

कार्यक्रम में दैनिक हरिभूमि और रोटरी रॉयल संस्था, वॉलफोर्ट बिल्डिंग होम्स, सिंघानिया बिल्डिकॉन ग्रुप, आरती ग्रुप, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, कामधेनु स्टील, व्यास ट्रेवर्स, रहेजा ग्रुप, सिम्बा, नंदन टीएमटी, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, बेबीलोन होटल, वोल्वो, जोफ स्पाइसेस, सीआरजीबी, बीए सुड ईवी ट्रेडलिंक, एमएम फन सिटी, ब्लू लाइन्स टीएमटी एंड पाइप्स, टूटेजा एकेडमी, सीवी रमण यूनिवर्सिटी, एलआईसी, माई एफएम, लक्ष्मी मोबाइल्स, प्रिंस होरा, मुकुंद रेडियो, जस्ट थिंक व अन्य ब्रांड विशेष सहयोगी हैं.