बलौदाबाजार। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की तैयारियों को लेकर आज जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी जनपद पंचायत सीईओ,नगरीय निकाय सीएमओ एवं उद्यानिकी,कृषि एवं पशुधन विकास विभाग के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया। आने वाले 20 जुलाई हरेली के दिन इस योजना की शुभारंभ किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति एवं पशुपालक गोबर को गौठान में लाकर बेच सकता हैं। गौठान में यह गोबर खरीदने का कार्य गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा। इसके लिए हर गौठान में पशु पालकों की रजिस्टर बनाकर अग्रिम रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। गोबर को प्रति 2 रुपये किलो ग्राम की दर से खरीदने की योजना हैं। पशुपालक को गोबर की राशि 15 दिनों के भीतर गाँव के नजदीकी सहकारी बैंक के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। साथ ही इस गोबर को गौठान में कार्यरत स्व सहायता समूहों के माध्यम से उसे वर्मी कम्पोस्ट खाद में बदला जायेगा जिसका व्यापक रूप से विक्रय करने की योजना हैं।

जिला के सभी गौठानो में गौठान प्रबंधन समिति का गठन प्रभारी मंत्री के अनुशंसा पर आने वाले 2 दिनों के भीतर कर दिया जायेगा। सभी गौठान के समिति में अनिवार्य रूप से चरवाहो को शामिल किया जाना हैं। इस योजना का मूल उद्देश्य पशुपालकों की आय में वृद्धि करना,जैविक खेती को बढ़ावा देना,रोजगार के नये अवसर तैयार स्व सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाना हैं। साथ ही इससे पशुधन विचरण एवं खुली चराई पर भी काफी हद तक रोक लगायी जा सकती हैं। जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्दकी के बताया कि जिले में कुल 159 गौठान हैं। जिसमें प्रथम चरण के तैयार हुए 87 गौठान में से 61 गौठानो में हरेली के दिन गोधन न्याय योजना की शुरुआत किया जायेगा। जिमसें पलारी जनपद के 11गौठान, बलौदाबाजार 9,कसडोल 10,भाटापारा 9 बिलाईगढ़ 12,सिमगा के 10 गौठानो से शुरुआत होगा। बाकी बचें 72 गौठान में 31जुलाई तक खरीदी प्रारंभ किया जायेगा।

जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इस योजना को सफलतापूर्वक संचालन हेतु विभिन्न जनपदों पंचायत क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दिया गया हैं।बलौदाबाजार जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए एडीएम जोगेंद्र नायक,कसडोल अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, पलारी सँयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी बिलाईगढ़ अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,भाटपारा कृषि सहायक संचालक सन्त राम पैकरा एवं सिमगा जनपद पंचायत के लिए सहायक पंजीयक उमेश गुप्ता को बनाया गया हैं।

इस बैठक दौरान एडीएम जोगेंद्र नायक,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की,जिला पंचायत एडिशनल सीईओ हरिशंकर चौहान कृषि विभाग उपसंचालक वी के चौबे, उपसंचालक पशुधन डॉ सी के पांडेय,उद्यानिकी सहायक संचालक के के साहू,सहकारिता डी आर ठाकुर,सहकारिता बैंक पुराबिया समेत सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं सभी नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।