नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा दौर में जंग के हालात बन गए हैं. सरकार ने जंग की तैयारी करते हुए देश के 6 महत्वपूर्ण हवाई अड्डों को नागरिक यातायात के लिए बंद कर दिया है. जिसमें कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़ के एयरपोर्ट शामिल हैं. आपात स्थिति में इन एयरपोर्टों को सेना के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रखा गया है.

इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर आगे के हालातों पर बातचीत किया. बैठक में अर्धसैनिक बलों को कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

आपको बता दें कि कल भारतीय वायु सेना की पाकिस्तान में आतंकी कैम्पों में कार्रवाई के बाद आज पाकिस्तानी  वायु सेना ने भारतीय सीमा के भीतर दाखिल होकर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ इलाके में बमबारी की. पाकिस्तानी वायु सेना की इस कार्रवाई के बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया.