महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के बीच अब शिवसेना कार्रवाई के मूड में आ गई है. गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कागज पर भले कोई मजबूत होने का दावा करे, लेकिन आगे की प्रक्रिया कानूनी तरीके से ही बढ़ेगी.

इसी दौरान राउत ने बागी विधायकों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इसके लिए शिवसेना ने 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए डिप्टी स्पीकर को पत्र भी लिखा है. शिवसेना के मुताबिक व्हिप जारी होने के बाद भी ये विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचे थे. जिस पर एकनाथ शिंदे ने निशाना साधा है.

आप हमें डरा नहीं सकते, हम असली शिवसैनिक – शिंदे

शिवसेना की ओर से की गई कार्रवाई की बात को लेकर एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव सरकार अल्पमत में हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि-
‘आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं?

हम आपके निर्णय और कानून को भी जानते हैं! संविधान की 10वीं अनुसूची (अनुसूची) के अनुसार व्हिप विधानसभा कार्य के लिए है, बैठकों के लिए नहीं. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं.

शिंदे ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि- ’12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते. क्योंकि हम आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना और शिव सैनिक हैं.’

https://twitter.com/mieknathshinde/status/1540015033698365440

इसे भी पढ़ें : शिवसेना के बागी विधायकों का उद्धव को पत्र : ढाई साल से आपके दरवाजे बंद थे, लेकिन शिंदे साहब के दरवाजे आज भी खुले हैं, कल भी खुले रहेंगे…