सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. इसी बीच उपचुनाव को देखते हुए एमपी बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव का चार दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान श्री राव इंदौर, भोपाल, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में आयोजित विभिन्न बैठकों, सम्मेलनों एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!

जानकारी के मुताबिक मुरलीधर राव आज शाम को भोपाल आएंगे. जहां से वे प्रदेश की उपचुनाव वाली सीटों पर आज से दौरा करेंगे. इस दौरान वे संभावित नामों को लेकर मंथन भी करेंगे. कयास जा रहा है कि इस दौरान मुरलीधर राव खंडवा लोकसभा के साथ ही जोबट विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का फैसला कर सकते हैं. हालांकि प्रत्याशी के नाम का ऐलान आलाकमान के द्वारा ही किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेः आज नीमच के दौरे पर रहेंगे CM शिवराज, 133 उद्योगों को देंगे भूखंडों का पत्र

मुरलीधर राव के तय कार्यक्रम के अनुसार वे आज 02 अक्टूबर की दोपहर में इंदौर पहुंचेंगे, जहां से रवाना होकर शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे. 3 अक्टूबर को वे जोबल और अलीराजपुर में बैठक लेंगे. 4 अक्टूबर को बुरहानपुर और खंडवा में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जबकि 5 को वे बड़वाह में रहेंगे.

इसे भी पढ़ेः केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे ग्वालियर, उपचुनाव में चारों सीटों पर किया जीत का दावा

बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के कोरोना से निधन के बाद सीट खाली हुई थी.

इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO