कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर आज ग्वालियर पहुंचे हैं. वे शनिवार और रविवार को ग्वालियर और मुरैना में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं के द्वारा नरेंद्र सिंह तोमर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ेः डकैत गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, ये वेशभूषा बनाकर भागने की फिराक में था बदमाश

मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में एक लोकसभा से 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. भाजपा नेतृत्व और कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से चुनाव में लगे हैं, उन्हें पूरी उम्मीद है कि चारों सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी.

इसे भी पढ़ेः बाघों के संरक्षण के लिए ‘रैली ऑन व्हील’ की हुई शुरुआत, प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्वों से होकर यहां होगा समापन

वहीं पंजाब और छत्तीसगढ़ में गहराते राजनीतिक संकट पर कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अप्रसांगिक हो गया है. वह लोग केंद्र में विपक्ष की भूमिका का भी सही तरीके से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं और न ही पार्टी के अंदर मचे कलह को सुलझा पा रहे हैं. यही कारण है कि एक के बाद एक प्रदेश में यह स्थिति बन रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि उनका आंतरिक मामला है इसे कांग्रेसी समझे.

इसे भी पढ़ेः AIIMS के निलंबित डिप्टी डायरेक्टर को भेजा जेल, CBI ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया था ट्रैप

मध्यप्रदेश में खाद संकट पर बोलते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश में अब कहीं कोई खाद का संकट नहीं है. केवल ट्रांसपोर्टेशन में जो समय लग रहा है. इसी के चलते देरी हो रही है. उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खाद की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. वहीं मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार शिवराज जी के नेतृत्व में बेहतर तरीके से काम कर रही है.

इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO