राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित हुए एम्स के डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्हें हाल ही में सीबीआई ने फार्मासिस्ट से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था. CBI ने उन्हें आज कोर्ट में पेश किया था. अब तक की जांच में धीरेंद्र प्रताप सिंह की 2 करोड़ की काली कमाई का पता चला है.

इसे भी पढ़ेः ‘शेरा’ के बदले सुर: अरुण यादव को टिकट मिलने पर भी ‘पंजे’ के लिए काम करेंगे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह, कमलनाथ पर जताया भरोसा

धीरेंद्र प्रताप सिंह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी हैं. भोपाल के इंडियन फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक रह चुका हैं एम्स में डेपुटेशन पर तैनात थे. CBI ने पिछले हफ्ते 25 सितंबर को धीरेन्द्र सिंह को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. वो ये घूस एक फार्मासिस्ट का 40 लाख का बिल पास करने के एवज में वसूल रहा था.

इसे भी पढ़ेः पति, पत्नी और वो: शादीशुदा ड्राइवर को युवती से हुआ प्यार, जब पत्नी को पता चला तो कर दिया ये हाल…

रिश्वत लेने की शिकायत कॉन्ट्रैक्टर ने सीबीआई से की थी. जिसके बाद सीबीआई ने कॉन्ट्रैक्टर को रकम लेकर डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह को देने के लिए भेजा. जहां कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. अब तक सीबीआई ने 2 करोड़ से अधिक संपत्ति का खुलासा कर चुकी है.

इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO