रायपुर. श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में 31 अक्टूबर को संत जलाराम बापा का 223 वां जन्मोत्सव हर्षो उल्लास से मनाने की तैयारी की जा रही है. ये जन्मोत्सव श्री जलाराम जयंति उत्सव मंडल द्वारा मनाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष जयदीप वेगड़ ने बताया कि इस वर्ष अन्नकोट का विशेष आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भक्तगण अफने घर से विविध भोजन और पकवान लेकर आएंगे और उसे संत जलाराम बापा को भोग लगाया जाएगा. इसके अलावा संध्या 4 बजे से 6.30 बजे तक रास गरबा, 7 बजे से सुंदरकांड का पाठ, रात 9.30 बजे 108 दीये की महाआरती आयोजित है. वहीं दोपहर 12 बजे भिक्षुक भोजन के साथ महाप्रसाद का वितरण आयोजित किया जाएगा.

इस दौरान फाफाडीह चौक स्थित रामदेवपीर मंदिर से समाज भवन तक सुबह 9.30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में बापा जलाराम के भक्त शामिल होंगे. इस दौरान मितेष भाई परमार एंड ग्रुप (गोंदिया) द्वारा हनुमान चालीसा एवं भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं डांडिया के दौरान गरबे रास तरूण पिथालिया एवं साथी कलाकारों द्वारा गाए जाएंगे.