T20 World Cup 2022 Points Table News: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक के बाद एक बड़ी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण खराब कर दिए हैं. आयरलैंड ने जहां इंग्लैंड को हराकर ग्रुप-1 में सेमीफाइनल मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है, वहीं जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप-2 के मजे में टॉप-2 की लड़ाई बना ली है. बारिश के कारण बेनतीजा रहे मैच भी बड़ी टीमों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं.

Group-1 अंक तालिका: ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के प्रबल दावेदार माने जा रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 से बाहर हो गए हैं. यहां न्यूजीलैंड और श्रीलंका पहले दो स्थान पर काबिज हैं.

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
न्यूजीलैंड21034.450
श्रीलंका21120.450
इंग्लैंड21120.239
आयरलैंड2112-1.169
ऑस्ट्रेलिया2112-1.555
अफगानिस्तान2011-0.620

ग्रुप-2 पॉइंट टेबल: ग्रुप-2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले दो स्थान पर जमे हुए हैं. यहां पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमें भी पाकिस्तान से ऊपर हैं.

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
इंडिया22041.425
दक्षिण अफ्रीका1035.200
जिम्बाब्वे21030.050
बांग्लादेश2112-2.375
पाकिस्तान2020-0.050
नीदरलैंड्स2020-1.625

टॉप-4 को मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड की टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इस राउंड में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य पांच टीमों के खिलाफ एक मैच खेलेगी. प्रत्येक समूह से शीर्ष 2 टीमें अगले दौर में आगे बढ़ेंगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और बाकी 8 टीमों को स्वदेश लौटना होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus