मथुरा. योगी सरकार में ब्रज की महारानी राधा रानी का जन्मोत्सव भव्य रूप में मनाया जाएगा. ब्रज में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद राधा रानी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी है. 11 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में राधा रानी का विशेष महाभिषेक किया जाएगा. इतना ही नहीं राधा रानी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. वहीं राधा अष्टमी पर श्रद्धालु रोप-वे से दर्शन को मंदिर पहुंचेंगे.

बता दें कि ब्रज में जिस भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, उसी तरह से उनकी आल्हादिनी शक्ति राधा रानी का जन्मोत्सव भव्य और दिव्य रूप में मनाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वन वे रोप-वे की व्यवस्था की गई है. भीड़ अधिक न हो इसके लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में मौत का खेलः बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर दागी एक बाद एक गोलियां, घर के बाहर दिया वारदात को अंजाम

वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 52 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए निगरानी की जाएगी. मेला क्षेत्र में 48 पार्किंग स्थल और 86 बैरियर लगाए जाएंगे. साथ ही स्टेटिक सेट और स्पीकर की व्यवस्था की गई है.