रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव भले ही 14 महीने बाद है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी बिगुल बजा दिया है. भाजपा पिछले दो महीने में दो बड़े प्रदर्शन कर चुकी है, वहीं कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष हारी हुई सीटों की समीक्षा करने विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं. इस क्रम में आज कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें दो अक्टूबर से बूथस्तर पर पदयात्रा की प्लानिंग की गई.
छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर से बूथ स्तर तक कांग्रेस की पदयात्रा शुरू होगी. भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर होने वाली इस यात्रा के लिए जिला, ब्लाक तथा बूथ स्तर के समन्वयकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं.30 सितंबर को होने वाली बैठक के बाद विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति भी की जाएगी.
आगामी चुनाव के मद्देनजर इस पदयात्रा के काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभावार जिन लोगों को इस पदयात्रा का प्रभारी बनाया जाएगा, वे उस क्षेत्र के विधायक और छाया विधायक ही होंगे. यानी उन पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का सबसे बड़ा चैलेंज होगा, साथ ही लोगों के बीच नाराजगी दूर करने का अवसर भी मिलेगा.
इस पदयात्रा के दौरान पार्टी संगठन के नेता और पदाधिकारी राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे साथ ही लोगों के बीच पहुंचकर जनसंवाद भी करेंगे. इस जनसंवाद के माध्यम से सरकार और विधायकों के कामकाज की फीडबैक भी लेंगे. कांग्रेस के इस मासिक बैठक में पदयात्रा की रुपरेखा तय की गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक