नई दिल्ली। आम बजट 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एक बार फिर आम लोगों की निगाह आयकर में मिलने वाली छूट पर टिकी हुई है. सरकार एक फरवरी 2023 को पेश होने वाले बजट में नौकरीपेशा के लिए आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत निवेश पर छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ा सकती है.

विशेषज्ञों का कहना है कि कर संग्रह के मोर्चे पर चालू वित्त वर्ष सरकार के लिए अच्छा रहा है. वैश्विक चुनौतियों के बीच बजट में अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने पर जोर रहेगा. यह तभी संभव है, जब खपत को बढ़ावा मिले. सूत्रों की मानें तो सरकार 80सी के तहत छूट की सीमा को 1.5 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर सकती है. इसमें 2014-15 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन की मौजूदा 50,000 रुपए की सीमा को बढ़कर 75,000 रुपए किया जा सकता है.

विशेषज्ञों ने कहा कि 2023-24 के बजट में करमुक्त आय की सीमा को भी बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया जा सकता है. मौजदा नियमों के मुताबिक, नौकरीपेशा के लिए 2.5 लाख रुपए तक की कमाई करमुक्त है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 3 लाख रुपए और सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 साल) के लिए 5 लाख रुपए है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक