मथुरा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को मथुरा प्रवास पर आईं. यहां उन्होंने श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किए. मंदिर के सेवायतों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कराई. राष्ट्रपति ने भी अपने परिवार के साथ मत्था टेका और श्री बांके बिहारी जी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने देहरी पूजन भी किया.

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंदिर के पुजारियों से मुलाकात की. इस अवसर पर सेवायतों ने उनका अभिवादन करते हुए श्री बांके बिहारी जी की एक अलौकिक और सुंदर तस्वीर भेंट की. बता दें कि ये द्रौपदी मुर्मू का यह मथुरा का पहला दौरा है. बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे प्राकट्य स्थल निधिवन भी गईं. जहां करीब आधा घंटे तक रुककर उन्होंने ललिता कुंड और निधिवन की महिमा के बारे में जाना.

इसे भी पढ़ें : वाराणसी के मां कूष्मांडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, भक्तों के लिए बिछाया गया रेड कार्पेट, माता का किया गया स्वर्ण श्रृंगार

इसके अलावा उन्होंने यहां पर 500 मीटर की परिक्रमा लगाई. इसके बाद राष्ट्रपति ने परिवार के साथ बिहारी जी की प्राकट्यस्थली के दर्शन किए. इसके बाद वे बंशी चोर राधा रानी मंदिर पहुंचीं. यहां के बाद उन्होंने हरिदास जी के मंदिर के भी दर्शन किए. यहां उन्होंने श्रृंगार भेंट किया. वहीं इसके बाद वे मथुरा के लिए रवाना होंगी. यहां करीब 4.15 बजे वे दर्शन करेंगी.