एनजामिना। अफ्रीकी देश चाड पर 30 साल तक शासन करने वाले राष्ट्रपति इदरिस डेबी इटनो की विद्रोहियों के हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई. हमले के एक दिन पहले ही उन्होंने चाड में 11 अप्रैल को हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगातार छठवीं बार जीत हासिल की थी. चाड की सेना ने राष्ट्रीय टेलीविजन और रेडियो पर राष्ट्रपति इदरिस डेबी के मौत की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें: LIVE: PM मोदी देश को कर रहे संबोधित, कोरोना मसले पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

बेटे को बनाया गया नया उत्तराधिकारी
सेना ने कहा है कि राष्ट्रपति की मौत के बाद इदरिस डेबी के बेटे जनरल महामत इदरिस डेबी इटनो को देश का अंतरिम प्रमुख चुना गया है. वे 18-महीने के ट्रांजिशन काउंसिल का नेतृत्व करेंगे. इसी के साथ सेना ने देश में 6 बजे शाम से नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी किया है. सेना ने चिंताजनक स्थिति का सामना करने वाले लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: रायपुर के निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के नाम पर लूट, BJP नेता ने किया स्टिंग
आतंकियों के साथ युद्ध में हुए थे घायल
सेना ने कहा कि ने इदरिस डेबी इटनो ने लीबिया से आए आतंकवादी गुट फ्रंट ऑर चेंज एंड कोनकर्ड के खिलाफ लॉन्च किए गए युद्धक अभियानों का वीरता से नेतृत्व किया. इस दौरान सेना ने राजधानी नदजामेना से करीब 300 किलोमीटर दूर कानेम प्रांत में 300 लड़ाको को मार गिराया और 150 को पकड़ लिया. इसी दौरान राष्ट्रपति घायल हो गए थे, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

1990 में तख्तापलट कर सत्ता पर काबिज हुए थे इदरिस
चाड की सेना के पूर्व कमांडर-इन-चीफ इदरिस डेबी इटनो पहली बार 1990 में सत्ता में आए थे. तब उनके नेतृत्व में विद्रोही बलों ने तत्कालीन राष्ट्रपति हिसने हेबर को सत्ता से उखाड़ फेंका था. बाद में उन्हें सेनेगल में एक अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण में मानवाधिकारों के हनन का दोषी ठहराया गया था. उनके कार्यकाल के दौरान कई बार विद्रोही दलों ने तख्तापलट की कोशिश की थी, लेकिन हर बार वे अपनी सत्ता को बचाने में कामयाब रहे.

अमेरिका ने अपने राजनयिकों को चाड से निकलने का दिया आदेश
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चाड स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत गैर-जरूरी राजनयिकों को एनजामिना में हमले होने की आशंका के कारण अफ्रीकी देश छोड़ने का आदेश दिया है. अमेरिका ने वहां तैनात अमेरिकी बलों के परिवारों से भी देश छोड़ने को कहा है, क्योंकि सशस्त्र समूह चाड की राजधानी एनजामिना की ओर बढ़ते दिख रहे हैं.

अमेरिका ने जारी किया यात्रा परामर्श
मंत्रालय ने यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा कि उत्तरी चाड में गैर-सरकारी सशस्त्र समूह दक्षिण की ओर बढ़ रहे हैं और वे एनजामिना की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. उसने कहा कि उनके (सशस्त्र समूहों के) एनजामिना के निकट पहुंचने और शहर में हिंसा हो सकने की आशंका के कारण गैर-जरूरी अमेरिकी सरकारी कर्मियों से वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए चाड से निकलने को कहा गया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें