शब्बीर अहमद, भोपाल। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने एमएसपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एमएसपी को लेकर 15 जनवरी को रिव्यू करेंगे। यदि सरकार उस पर कोई निर्णय नहीं लेती हैं तो हमको वापस यूपी मिशन पर लौटना होगा।

उन्होंने कहा कि आज सभी बॉर्डर पर जश्न मनाया जा रहा है। देशभर के 540 संगठन को काम सौंपा गया। किसान सयुंक्त मोर्चा पर लड़ाई लड़ी जाएगी यह निर्णय हुआ था। 5 जून को ऑर्डिनेंस आए हैं उस पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। पीएम को 5 पत्र लिखे गए लेकिन 4 पत्र का जबाब आए। पंजाब के किसानों ने पहली हड़ताल शुरू की। इस बिल के बारे में किसानों को समझाना बहुत कठिन काम था। 26 जनवरी को मप्र में 317 जगह पर ट्रैक्टर मार्च किया गया। दिल्ली आगरा रोड को हमने ब्लॉक किया।

Read More : स्वास्थ्य विभाग में घोटालाः चार साल से अस्पताल नहीं आई दो एनएम, फिर भी हर माह निकलता रहा वेतन 

उन्होंने कहा कि लाल किले पर घटना होने के बाद हमें देशद्रोही बता दिया गया। समिति के 7 सदस्यों में से किसी की बात नहीं हुई तो मैंने मीडिया से बात की। दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा शहादत देने वाला यह आंदोलन रहा। सरकार को समझने में साढ़े 14 माह लग गया। हमने निवेदन किया सरकार ने मान लिया। जितनी बॉर्डर पर हम बैठे वहां की दुकानों को काफी नुकसान हुआ। इस आंदोलन से जिन लोगों को कष्ट पहुंचा है उनसे हम माफी मांगते हैं।

Read More : धर्मनगरी चित्रकूट में 15 दिसंबर को लगेगा ‘हिन्दू एकता महाकुंभ’, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत देशभर से जुटेंगे 5 लाख हिंदू