लखनऊ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रयागराज के एक दिवसीय दौरे पर हैं. राष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति पोलो ग्राउंड हैलीकॉफ्टर से आएं है. राष्ट्रपति प्रयागराज में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश NV Ramana और केन्द्रीय कानून मंत्री kiren rijiju भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य जज भी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं.

राष्ट्रपति के तीन कार्यक्रम

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैंबर, लाइब्रेरी और ऑडीटोरियम की आधारशिला रखने वाले हैं. इसमें अधिवक्ताओं के लिए लगभग 2600 चैंबर बनेंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए 600 करोड़ की धनराशि भी रिलीज भी की है.

इसे भी पढ़ें – BREAKING : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे के भीतर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड …

वहीं, इसके अलावा राष्ट्रपति हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल भी जायेंगे. अधिवक्ता ए बी सरन की पेंटिंग का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा झलवा में बनने वाले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे.

Read More – Political Crises Deepen in State; Vedram Manhare to Quit Congress

राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत 

राष्ट्रपति की स्वागत के लिए यूपी के एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. राष्ट्रपति संगम पर अक्षयवट दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. संगम जाकर अक्षय वट दर्शन करने का कार्यक्रम अभी आधिकारिक तौर पर तय नहीं है.