रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी मीडिया से रू-ब-रू हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोगी ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. अजीत जोगी ने कहा कि बीमा के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया गया. यहां तक कि कहीं-कहीं तो 40 पैसे का मुआवजा भी किसानों को मिला.
अजीत जोगी ने कहा कि भाजपा के 14 साल बेमिसाल नहीं हैं, बल्कि 14 सालों में कई बड़े घोटाले हुए. उन्होंने कहा कि 36 हजार करोड़ रुपए का नान घोटाला भी भाजपा सरकार में हुआ. वहीं उन्होंने कहा कि इंदिरा प्रियदर्शिनी घोटाला 54 हजार करोड़ रुपए का था. वहीं चिटफंड घोटाला 21 सौ करोड़ रुपए का था.
वहीं अजीत जोगी ने 2 हजार करोड़ रुपए के खनिज घोटाले और 10 हजार करोड़ रुपए के बिजली घोटाले का भी जिक्र किया. जोगी ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचारों से घिरी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा घोटाला और सड़क निर्माण घोटाला भी हुआ. वहीं भूमि अधिग्रहण घोटाले की भी उन्होंने चर्चा की और सरकार को घेरा.
अजीत जोगी ने कहा कि वन विभाग में कैंपा घोटाला भी हुआ. पौधारोपण की राशि का इस्तेमाल दूसरे कामों में किया गया. उन्होंने एनीकट पानी घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपतियों को सरकार पानी बेच रही है. जोगी ने हजारों लीटर पानी के घोटाले का आरोप लगाया.
सर्वाधिक मौत नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के क्षेत्र में- जोगी
अजीत जोगी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य घोटाला भी किया गया है. उन्होंने कहा कि 36 फीसदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनहीन हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती है कि सरकारी अस्पताल में डायलिसिस हो. इससे किडनी रोगियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जोगी ने कहा कि अंबेडकर अस्पताल में डायलिसिस मशीन की कमी है.
अजीत जोगी ने कहा कि अस्पतालों और ब्लड बैंकों में 60 प्रतिशत ब्लड की कमी है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में 5 हजार मां और बच्चों की मौत हुई है, इसमें भी सबसे ज्यादा मौत नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के क्षेत्र सरगुजा में हुई है. वहीं मौतों में तीसरे नंबर पर मुख्यमंत्री का क्षेत्र राजनांदगांव है. जोगी ने कहा कि पेंड्रा में महिला और बच्चों के लिए अस्पताल बना, लेकिन सीएम को उद्घाटन की इतनी जल्दी थी कि बिना स्टाफ भर्ती किए लोकार्पण कर दिया.
जोगी ने सरकार पर निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.
आदिवासी इलाके में 13 सौ स्कूल बंद किए गए- अजीत जोगी
अजीत जोगी ने आरोप लगाया कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा काम हुआ कि 2 हजार से ज्यादा स्कूल बंद कर दिए गए, जिसमें से सर्वाधिक स्कूल आदिवासी इलाकों के (13 सौ स्कूल) स्कूल बंद कर दिए गए.
उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत स्कूलों में पेयजल, शौचायल, खेल मैदान नहीं है. वहीं शिक्षकों की भी भारी कमी है और 2 हजार से अधिक लेक्चरर के पद खाली हैं. 18 हजार स्कूल में बिजली भी नहीं है.
अजीत जोगी ने कहा कि महिला दुराचार के मामले में छत्तीसगढ़ टॉप 10 में है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने 16 महिलाओं का यौन शोषण किया. उन्होंने ये भी कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार 340 प्रतिशत बढ़ा. उन्होंने कहा कि 14 हजार से ज्यादा बच्चे और 19 हजार से ज्यादा महिलाओं की तस्करी भी हुई है.