रायपुर। कल पेश हुए आम बजट को लेकर कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने झूठ बोला. उन्होंने कहा कि रबी फसल को कभी भी सरकार ने लागत से डेढ़ गुणा ज्यादा समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ मोदी सरकार ने धोखा किया.

धनेंद्र साहू ने कहा कि लागत मूल्य से डेढ़ गुना अधिक में खरीदी की बात मोदी सरकार ने की थी, लेकिन 4 साल में ये वादा पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य सारी उत्पादित फसलों पर लागू होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि क्या किसानों को कर्ज दे देने से किसानों की आमदनी दोगनी हो जाएगी. धनेंद्र साहू ने सरकार से ये भी पूछा कि ऑपरेशन ग्रीन के तहत टमाटर, आलू, प्याज की फसल को बचाने और खरीदने की बात सरकार ने की है, लेकिन कैसे ये जानकारी नहीं दी है.

गांव का बजट बढ़ा ही नहीं- धनेंद्र साहू

धनेंद्र साहू ने कहा कि ग्रामीण सड़क और मनरेगा की राशि नहीं बढ़ाई गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राशि कम कर दी गई. खेती-किसानी के लिए सिंचाई सुविधा बढ़ानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि खाद, बिजली, पंप, सिंचाई में सब्सिडी देते, तो किसानों को सीधा लाभ मिलता. ये बजट पूरी तरह से गुमराह करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान का ये बजट नहीं है, सिर्फ जुमलेबाजी है और कुछ नहीं है.