वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमएलसी ऐके शर्मा से पूर्वांचल में किए जा रहे कोविड के संक्रमण से बचाव और राहत कार्यो का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव के एहतियाती उपायों और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर बल दिया. कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार के लिए टेस्टिंग, बेड, दवाइयाँ, वैक्सीन और स्वास्थ्यकर्मियों की जरूरत आदि की जानकारी ली.

वीडियो कांफ्रेंसिंग में एमएलसी ऐके शर्मा ने बताया कि ग्रामीण और शहरी जगहों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले को कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है. होम आइसोलेशन के मरीजों को कॉल करने के लिए विकास भवन में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है.

शर्मा ने कहा कि जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां पर एक अलग टीम काम कर रही है, जो लोगों को मेडिकल सलाह और दवाईयां वितरण कर रही है. पूरे शहर में सफाई कार्य, सेनेटाइजेसन कार्य, फॉगिंग आदि पर भी काम तेजी से हो रहा है. बेड की संख्या को बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. टेस्टिंग का कार्य भी दुगुना बढ़ाया जाएगा. जिस स्पीड से कोविड फैल रहा है, उसके दुगुनी स्पीड से कोविड से बचाने का काम होगा.

इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING : PM मोदी की बड़ी बैठक आज, कोरोना वायरस और वैक्‍सीनेशन को लेकर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को हर संभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन सभी लोग करें. वैक्सीनेशन अभियान के महत्त्व पर बल देते हुए कहा कि प्रशासन 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को इसके लिए जागरूक करें.

Read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें