नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ के जरिए देश के लोगों को संबोधित करेंगे और अपने विचारों का साधा करेंगे. कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखेंगे. ये कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है. ये कार्यक्रम पहली बार अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया था और इसे शुरू हुए करीब 3 साल हो गए हैं. ‘मन की बात’ को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

बता दें कि आज ‘मन की बात’ का ये 37वां संस्करण होगा. प्रधानमंत्री ने लोगों के विचार और सुझाव भी इस कार्यक्रम के लिए मांगे थे. इस बार पीएम नोटबंदी और जीएसटी को लेकर इस कार्यक्रम में चर्चा कर सकते हैं. वे सरदार वल्लभभाई पटेल पर भी चर्चा कर सकते हैं.

पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि का जिक्र करते हुए उन्हें असामान्य वीरांगनाएं कहा था. बता दें कि इन दोनों के पति आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे और अब अपने-अपने पति का सपना पूरा करने के लिए वे लेफ्टिनेंट बनी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान के बारे में भी चर्चा की थी और कहा था कि आज स्वच्छता मिशन से देश का हर व्यक्ति जुड़ चुका है.