भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा और उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता युवाओं को आगे लाने की मांग कर रहे हैं. एक बार फिर कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष को लेकर दबे मन से सियासत शुरु हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक लक्ष्मण सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने अपने भतीजे यानी जयवर्धन सिंह को चंबल अंचल की कमान सौंपने की बात कही है.

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने जयवर्धन सिंह को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर कहा कि युवाओं को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि जयवर्धन को बनाना है तो ग्वालियर चंबल संभाग का अध्यक्ष बनाया जाए, क्योंकि चंबल संभाग ही चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वहां सिंधिया के सामने जयवर्धन को मौका देना चाहिए, ताकि वह टक्कर ले सके.

इसे भी पढ़ें : चंबल में डकैतों का आतंक जारी, कांग्रेस ने BJP और पुलिस पर लगाया गु्ड्डा गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप

लक्ष्मण सिंह ने जयवर्धन सिंह को कार्यकारिणी अध्यक्ष की योग्यता पर कहा, सभी युवाओं में योग्यता है, सभी सक्षम हैं. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर दिग्विज सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को ग्वालियर-चंबल में बड़ी जिम्मेदारी देने की वकालत की है. उन्होंने ये भी कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बड़ा फैसला करना चाहिए. पार्टी में संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आने का पार्टी मौका दे.

इसे भी पढ़ें : MP ओलंपिक संघ का चुनाव सम्पन्न, एक बार फिर चुने गए रमेश मेंदोला संगठन के अध्यक्ष

कांग्रेस विधायक ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कहा कि ये कमलनाथ का विशेषाधिकार का है, वे फैसला लेंगे. उन्होंने पहले से चार कार्यकारी अध्यक्षों की संख्या बढ़ाए जाने की भी बात कही है. पार्टी में संगठन को मजबूत बनाने के लिए 6 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की जरुरत है.

इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस में ही ‘दिग्गी राजा’ की फजीहत, कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘दिग्विजय सिंह हाय-हाय’ के नारे