नितिन नामदेव, रायपुर। सेंट्रल जेल में कैद भाई अपनी बहनों के हाथों से इस बार भी राखी नहीं बंधवा पाएंगे. दरअसल, सेंट्रल जेल के अंदर आई फ्लू का संक्रमण फैलने की वजह से परिजनों जेल के अंदर आने पर पाबंदी लगाई गई है.

सेंट्रल जेल में राखी जैसे त्योहार पर मेले जैसा माहौल हो जाता है, सैकड़ों की संख्या में बहन सहित अन्य परिजन अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचती है, और बातचीत कर दुख-सुख बांट लेती हैं. इस अवसर के लिए जेल प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी व्यवस्था रखता है. लेकिन इस बार राखी पर परिजनों के अंदर आने पर मनाही है, लिहाजा राखी लेकर पहुंची बहनें लिफाफे में राखी भेंजे रही हैं, वहीं पत्र के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं. तमाम लिफाफों को गुलाबी डिब्बों में एकत्रित किया जा रहा है.

लगातार चार साल से पाबंदी

बता दें यह लगातार चौथा साल है, जब बहनें केंद्रीय जेल रायपुर में कैद भाइयों को राखी नहीं बांध पा रही हैं. इस साल को छोड़कर बीते तीन सालों तक कोरोना संक्रमण की वजह से कैदी भाइयों से बहनों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया गया था. कोरोना का असर खत्म होने के बाद इस बार बहनों को उम्मीद थी कि वे अपने भाइयों को राखी बांध पाएंगी, लेकिन उनकी आशा निराशा में तब्दील हो गई.