रायपुर। छत्तीसगढ़ के निजी कोविड-19 अस्पताल अभी बड़ी समस्या से गुजरने वाले हैं. दो दिनों बाद बड़ी तादाद में शादियां होने वाली हैं. ऐसे में कोविड अस्पताल से स्टाफ छट्टियों में जाने वाले हैं. ऐसे में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर बड़ी समस्या सामने दिख रही है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने आने वाली समस्या को लेकर कई निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स और संचालकों से बातचीत की. डॉक्टर्स ने कहा कि शादियों में भीड़ बढ़ेगी ऐसे में लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं निकलेगा.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा शादी को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन जो नियम क़ानून है, उसका पालन ज़रूर करें. एक समय में एक शादी स्थल में 10 लोग ही रहें. भले ही 100 लोग शादी में शामिल हों बारी-बारी स्थल में पहुंचे.
निजी हेल्थ कर्मचारियों को स्वंय सोचना पड़ेगा
कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे निजी हेल्थ कर्मचारियों के लिए कहा है कि शादी तो उनके घर में भी हो सकती है, लेकिन उनको सोचना होगा कि उन जगहों पर काम कर रहे हैं क्या वो स्वस्थ हैं या अपने आप को संक्रमित मानते हैं. उनके जाने से भी ख़तरा है तो उसको स्वयं को सोचना होगा.
इसे भी पढ़ें: NHMMI के डॉ सुमंत शेखर पाढ़ी TCTAP- Korea सम्मलेन में फैकल्टी के रूप में चयनित
निजी कोविड-19 अस्पताल के एक संचालक ने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए टीम जुटी हुई है, लेकिन कोरोना की वजह से पहले स्टाफ की कमी है. जो स्टाफ अस्पताल में काम कर रहे हैं, उनमें से कई डॉक्टर्स, नर्स और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. इससे कोविड-19 केयर सेंटर्स में स्टाफ की कमी हो गई है, जो स्टाफ बचे हैं, वह भी अभी शादियों में छुट्टी लेकर जाने वाले हैं. ऐसे में कोरोना मरीजों का कौन ख्याल रखेगा. दिन-ब-दिन कोविड केयर में स्टाफ की कमी हो रही है.
डॉक्टर्स और कर्मचारियों को प्रताड़ना सहना पड़ता है
निजी कोविड अस्पताल के एक डॉक्टर्स ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को डॉक्यूमेंटेशन को लेकर जूझना पड़ रहा है. 7 से 8 प्रकार के रिपोर्ट्स अपडेट करना है. ऐसे में 4-5 घंटे का समय लग जाता है. इस बीच कोरोना मरीजों को देखना है. मरीजों का इलाज करना है. इतने कम समय में कम लोगों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. डॉक्टर्स और कर्मचारियों को प्रताड़ना सहना पड़ता है.
अफसर और नेताओं के पीए प्रताड़ित कर रहे
इस दौरान निजी कोविड-19 अस्पताल के एक संचालक ने कहा कि कोरोना मरीजों को लेकर सरकारी अफसर और नेताओं के पीए लगातार प्रताड़ित करते हैं. अपने रिश्तेदारों को ऑक्सीजन बेड, कोविड बेड उपलब्ध कराने को लेकर फोन करते हैं. जबकि वेबसाइट पर सबकुछ अपडेट होता है. बावजूद इसके फोन से धमकी देते हैं. डॉक्टर्स से लेकर संचालकों को प्रताड़ित करते हैं. पीए लगातार अपना रौब दिखाते हैं.
इसे भी पढ़ें: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर CG से होते हुए Oxygen Express महाराष्ट्र पहुंची…
स्टाफ की कमी कुछ हद तक पूरी हो सकती है
छत्तीसगढ़ के कोविड-19 अस्पतालों में डॉक्टर्स और नर्स समेत स्टाफ की कमी को लेकर समाज सेविका मनजीत कौर ने कहा कि सरकार नर्सिंग कॉलेज के बच्चों का 10 प्रतिशत भी उपयोग नहीं कर पा रही है. स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज और BMBS, BAMS, BHMS और MBBS के पास आउट छात्रों का उपयोग नहीं कर पा रहा है. समाज सेविका मनजीत कौर ने कहा कि हम नर्सिंग होम और कॉलेज के छात्राओं को लगातार प्रेरित कर रहे हैं. इससे स्टाफ की कमी कुछ हद तक पूरी हो सकती है.
10 प्रतिशत नंबर पर अड़े छात्र
समाज सेविका मनजीत कौर ने लल्लूराम की टीम से कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण BMBS के जो छात्र हैं, उनके परिजन बच्चों को संक्रमण के खतरे का कारण अस्पताल नहीं भेज रहे हैं. इसके साथ ही छात्र शर्त पर अस्पताल आने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि हमें 10 प्रतिशत नंबर मिले. तभी हम कोविड अस्पताल ज्वॉइन करेंगे. ऐसे में शर्त को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. ये समस्याएं हैं, तो छात्रों को ये प्रोफेशन चुनना नहीं था. अगर अब चुन लिए हैं, तो महामारी से निपटने में मदद करें.
छात्र भी आपदा को अवसर बना रहे
मनजीत कौर ने कहा कि मेडिकल छात्र भी आपदा को अवसर बना रहे हैं. शर्त पर काम करना चाह रहे हैं. ऐसे में कैसे चलेगा. छात्रों में जागरूकता लाने की जरूरत है. हमारी टीम लगातार काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर चाहे तो CSR फंड से छात्रों को पेमेंट कर सकते हैं या फिर राहत कोष जैसा कुछ शुरू कर पेमेंट का इंतजाम किया जा सकता है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
1. Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
2. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे
- Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’
-
IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता