ललितपुर. खाद की दिक्कत के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा इस समस्या को लेकर शुक्रवार को ललितपुर पहुंची. यहां पर पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगी. वह ट्रेन से ललितपुर गई हैं.
प्रियंका गांधी रेलवे स्टेशन पर उतरीं. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उनका काफिला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचा, जहां कुछ देर रुकने के बाद मृतक किसानों के परिवार से मिलने के लिए पाली अथवा नया गांव जाएंगी.
ट्रेन से ललितपुर रवाना होने के लिए गुरुवार रात राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं प्रियंका ने कुलियों से मुलाकात की. कुलियों ने उन्हें अपनी जीविका से जुड़ी समस्या के बारे में बताया. कोरोना महामारी के दौरान सरकारी उपेक्षा का भी जिक्र किया. इस दौरान प्रियंका ने उन्हें सरकार आने पर हर संभव देने का भरोसा भी दिलाया. दरअसल बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते में ललितपुर में खाद के लिए दुकान के सामने लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी. कांग्रेस का आरोप है कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत है.