भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरु हो गई है. सदन में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई. उनका अभिभाषण एक मिनट में ही खत्म हो गया. साथ ही राज्यपाल ने सदन में कहा कि मेरे निर्देशों को पालन हो. वहीं कुछ देर बाद विधानसभा से मीडिया के कैमरे हटवा दिए है. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. जिससे फ्लोर टेस्ट नहीं हो सका है.

विधानसभा शुरु होने से पहले सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा कि फ्लोर टेस्‍ट का औचित्‍य तभी है, जब सभी विधायक बंदिश से बाहर हों और पूर्ण रूप से दबावमुक्‍त हों. ऐसा न होने पर फ्लोर टेस्‍ट कराना पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा. उन्होंने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट रोकने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना अलोकतांत्रिक होगा.

देखिए लाइव…

https://www.facebook.com/swarajexpresschhattisgarh/videos/348014812823030/