रायपुर. विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने समापन भाषण में कहा कि अगला सत्र अगस्त के पहले और दूसरे सप्ताह में होगा.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने समापन भाषण में सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के सदस्यों की जागरूकता की तारीफ की. रमन सिंह ने विपक्ष को सदन में अनुशासन बनाये रखने के लिए विशेष तौर पर बधाई दी साथ ही उन्होंने होली की शुभकामनाएं भी दी.

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने समापन भाषण में कहा कि सरकार ने सकारात्मक भूमिका निभाई. नए विधायकों की भूमिका लोगों की उम्मीद से बेहतर रही. इस दौरान टीएस सिंह देव ने कहा कि अब आगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहने की इच्छा नहीं है. विधेयकों को हमने सर्वसम्मति से पारित किया क्योंकि वे राज्य के हित में है.

वहीं संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने स्पीकर की भूमिका की तारीफ की. नेता प्रतिपक्ष की भूमिका की तारीफ की. मुख्यमंत्री ने असहमति को सहमति में बदलने में अहम भूमिका निभाई. छत्तीसगढ़ को पहचान दी.