Maruti Jimny (मारुति सुजुकी जिम्नी) के 5-डोर मॉडल को अगले साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित नई कार में से एक है. मारुती का यह शो स्टिलर कार जनवरी में ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो नजर आएगा. कंपनी दो साल बाद आयोजित हो रहे ऑटो एक्सो में मारुति सुजुकी जिम्नी का फाइनल प्रॉडक्शन वर्जन को पेश करेगा.

कार निर्माता अपनी दो आगामी नई एसयूवी को भी शोकेस करेगा जिसमें Maruti Baleno Cross (मारुति बलेनो क्रॉस) और Toyota Innova Hycross (टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस) पर आधारित एक नया एमपीवी शामिल है. 5-डोर Maruti Jimny की आधिकारिक शुरुआत एक महीने दूर है, इसका प्रॉडक्शन रेडी फाइनल मॉडल दिल्ली में कैमरे में कैद हुआ है. ऑटो एक्सपो में ट्रक से उतारते समय इसकी झलक देखा गया पर यह मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ था. ऑटो एक्सपर्टस की मानें तो शो स्टीलर होगी 5-डोर Maruti Jimny. अभी तक जिम्नी का ग्लोबल मार्केट में मिलने वाला मॉडल 3 डोर का है. Read More – अनंग त्रयोदशी पूजन से दाम्पत्य में प्रेम की होती है वृद्धि, जानिए इस पूजा की विधि …

सूत्रों के अनुसार जिम्नी के एक्‍स्पो में शोकेस होने के बाद 2023 में ही कंपनी जिम्नी को इंडियन मार्केट में भी उतार देगी. हालांकि मारुति सुजुकी की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं दूसरी तरफ ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिम्नी बाजार में बड़ी हलचल करेगी.

12 जनवरी को हो सकता है डेब्यू

बेस्ट कार वेब की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि यह कार 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो में पेश की जा सकती है. भारत में इस कार की सीधी टक्कर महिंद्रा थार जैसी कारों से होगी. पांच दरवाजों वाली जिम्नी के बारे में अटकलें 2018 में नवीनतम तीन-दरवाजे मॉडल की शुरुआत के बाद से मौजूद हैं. तीन-दरवाजे वाले जिम्नी की दुनिया भर में उच्च मांग है और इसे निर्यात उद्देश्यों के लिए भारत में भी निर्मित किया जाता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अधिक व्यावहारिक पांच-डोर वेरिएंट में लगभग 300 मिमी का विस्तारित व्हीलबेस होगा. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …

इंजन और पावर

भारत में इस ऑफ-रोडर एसयूवी को 1.5-लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नलॉजी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. यह सेटअप 101 bhp का अधिकतम पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. नई ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अपडेटेड अर्टिगा और एक्सएल6 में भी इसी पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. नई 5-डोर जिम्नी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है.

Maruti Jimny की लंबाई 3,850 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी, ऊंचाई 1,730 मिमी और व्हीलबेस की लंबाई 2,550 मिमी है. यूरोपीय बाजार में पाँच दरवाजों वाली जिम्नी को 1.4-लीटर चार-सिलेंडर 48V माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस किया जा सकता है. यही इंजन एस-क्रॉस में बेचा जाता है. निकट भविष्य में पूरी तरह से हाइब्रिड पावरट्रेन को पूरा करने के लिए अपनाया जा सकता है और भविष्य में अधिक कड़े उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से हाइब्रिड इंजन को अपनाया जा सकता है.