दिल्ली. बिटकाइन का बुलबुला फूटने की खबरें भले ही देर सबेर आती हों लेकिन लोगों का इस वर्चुअल करेंसी से मोह छूट नहीं रहा है. भले ही बिटकाइन का तिलिस्म अभी टूटा न हो लेकिन लोगों में इसको लेकर काफी क्रेज है. कुछ ने बिटकाइन में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा भी कमाया है. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर उन लोगों पर है जिन्होंने बिटकाइन से अच्छा खासा मुनाफा कमाया है.
दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन लोगों को निशाने पर लेने की योजना बना चुका है जिन्होंने बिटकाइन या इस जैसी तमाम क्रिप्टोकरेंसी या वर्चुअल करेंसी में इनवेस्ट किया है. विभाग ने ऐसे एक लाख लोगों को चिन्हित कर लिया है और उन सभी को विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है. अब बिटकाइन से होने वाले लाभ या हानि को भी इनकम टैक्स रिटर्न में भरना होगा. इस बारे में जानकारी सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दी.
गौरतलब है कि सीबीडीटी देश में डायरेक्ट टैक्स के बारे में नीति निर्धारण की सर्वोच्च संस्था है. अब सीडीबीटी प्रमुख के इस बारे में साफ-साफ संदेश देने से साफ हो गया है कि अगर आप भी बिटकाइन से मुनाफा काट रहे हैं तो इनकम टैक्स देने के लिए तैयार हो जाइए. चंद्रा ने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बकायदा लंबे समय से इस बारे में सर्वे करा रहा है कि कितने लोग क्रिप्टो करेंसी और वर्चुअल करेंसी से मुनाफा कमा रहे हैं.