रायपुर। अक्सर ये बातें ही होती है कि जो बड़े नेता होते हैं या मुख्य अतिथि होते हैं वो किसी कार्यक्रम में लेट से ही पहुँचते हैं और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को इंतज़ार करना पड़ता है. लेकिन आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कुछ और ही हुआ. यहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और कार्यक्रम के वक्ता पीयूष बबेले का इंतज़ार करना पड़ा.
दरअसल राजीव भवन में आज पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बतौर वक्ता लेखक और पत्रकार पीयूष बबेले आमंत्रित हैं. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन मरकाम ने की. लेकिन दोनों ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल के पहुँचने के 15 मिनट के बाद ही पहुँचे. तब तक भूपेश बघेल इंतज़ार करते रहे. ये और बात है कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि भूपेश बघेल रहे, लेकिन कार्यक्रम के मेहमान पीयूष बबेले थे. लिहाजा मेहमान के लिए मेजबान तो इंतज़ार कर ही सकते हैं. वहीँ जानकारी के अनुसार पीयूष बबेले कि फ्लाईट लेट होने की वजह से वे कार्यक्राम में देरी से पहुंचे थे.