रायपुर। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि भाजपा शासन काल में टेक्नो एवं शारदा प्रिंटर द्वारा महापुरुषों की फ़ोटो छपाई के मामले में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की सप्रमाण शिकायत कर जांच की मांग की गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें इन दोनों फ़र्मों को आपराधिक कृत्य करने का दोषी पाया गया है. इनके द्वारा शासन को 4 करोड़ 80 लाख की हानि पहुंचाई गई है. इस मामले में EOW द्वारा अपराध पंजीकृत किया गया है एवं इस संबंध में जांच रिपोर्ट आने के पश्चात निगम के प्रबंध संचालक के द्वारा दिनांक 30/9/20 को शासन को पत्र भी लिखा गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार होने के प्रमाण मिलने का उल्लेख किया गया है.
उपरोक्त दोनों दागी फ़र्मों द्वारा किया गया भ्रष्टाचार जांच में प्रमाणित होने के बावजूद आज तक इन दागी फ़र्मों को अभी तक ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं किया गया, जबकि आपके कार्यालय में शारदा एवं टेक्नो को ब्लैक लिस्ट करने के दस्तावेज तैयार है उसके बाद इस कार्यवाही को आपके कार्यालय द्वारा रोका जाना शर्मनाक कृत्य है
दिसम्बर 2020 में पापुनि में विविध मुद्रण एवं पाठ्य पुस्तकों के मुद्रण हेतु 2 टेंडर होने है आपका आपका कार्यालय इन भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर षड्यंत्र पूर्वक इन दागी फ़र्मों को लाभ पहुंचाने की नियत से ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही को दबा रखा है, अगर इन दागी फ़र्मों को तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्ट कर पुनः मुद्रण की होने वाली दोनों निविदाओं में भाग लेने से रोका नहीं गया तो ये माना और समझा जायेगा की आपके कार्यालय के ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा जानबूझकर भ्रष्टाचार में लिप्त हो उपरोक्त दागी फ़र्मों के संचालक विकास कपूर राहुल उत्पल से सांठगांठ कर आपराधिक कृत्य किया जा कर वर्तमान सरकार को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है.
विनोद तिवारी ने कहा कि भाजपा शासन काल में प्रगति टेक्नो राम राजा प्रिंटर्स रायपुर द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की शिकायत 5 माह पहले की गई थी, जिसकी जांच के लिए 28 जून 2020 को शासन से आपके कार्यालय को मेरा शिकायत पत्र भेज 7 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई थी आज 5 माह का वक्त गुजर जाने के बाद भी आपके कार्यालय द्वारा शासन को जांच रिपोर्ट नही भेजी गईं है जबकि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है. जांच रिपोर्ट सौंपे हुए 1 माह का वक्त पूरा होने को है. जांच में प्रगति टेक्नो राम राजा को कूटरचना कर पंजीयन करवा धोखाधड़ी कर षड्यन्त्र पूर्वक टेंडर ठेका हासिल कर शासन को करोड़ों रुपये की हानि पहुंचाने का दोषी पाया गया है उसके बाद भी आपके कार्यालय द्वारा अभी तक शासन को जांच रिपोर्ट ना भेजने कर रिपोर्ट को दबा कर दागी फ़र्मों को लाभान्वित करने की कोशिश की जा रही है.
भ्रष्टाचार में लिप्त दागी फ़र्म शारदा टेक्नो प्रगति रामराजा द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम के अलावा अन्य जगह भी टेंडर ठेका लिया जा रहा है आपके कार्यालय द्वारा उन्हें दोषी पाए जाने पर भी उन्हें ब्लैक लिस्ट ना करने का फ़ायदा उठाते हुए ये लोग अन्य जगह भी टेंडर ठेका प्राप्त कर शासन को करोड़ों का चुना लगाने की तैयारी कर रहे है. इससे शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि होगी.
विनोद तिवारी ने बताया कि चर्चा के दौरान प्रबंध संचालक इफातारा से मांग की गई है की उपरोक्त दागी फ़र्मों को तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्ट कर शासन को होने वाली करोड़ों की हानि से बचाए. इस मांग पर प्रबंध संचालक ने कार्यवाही करने की बात कही है.