सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में नवीन अंशदायी पेंशन योजना के कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इनकी मांगे है कि 2004 से बंद की गई पुरानी पेंशन योजना को राज्य में फिर से लागू किया जाए.

कर्मचारियों का मानना है कि वर्तमान में लागू की गई पेंशन प्रणाली से उनके मेहनत की कमाई को खतरा है, इसलिए जमा होने वाली राशि को सुरक्षित रखने के लिए पुरानी योजना को लागू करने की जरूरत है. धरने में रेलवे, डिफेंस, इनकम टैक्स, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत राज्य सरकार के 58 संघ मौजूद रहे.

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि एक दिवसीय धरने के बाद पेंशन की बहाली के लिए महासम्मेलन किया जाएगा साथ ही रैली निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.