मोसिम तडवी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। शाम पांच बजे से चुनावी शोर थम जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं इस बीच बुरहानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनीस को उस वक्त लोगों के विरोध का सामना करना पड़ गया जब वे  छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची हुई थी। 

MP की धार सीट का मुकाबला हुआ रोचक: बागी बिगाड़ रहे बीजेपी-कांग्रेस का खेल, चतुष्कोणीय हुआ चुनाव 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दापोरा में जनसंपर्क के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर अर्चना चिटनिस को माल्यार्पण करने से रोका गया। अर्चना चिटनीस के सहायक निज सचिव शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो भीड़ ने हाथ पकड़ कर उन्हें नीचे उतार दिया। बीजेपी प्रत्याशी का समाज जनों ने ही जमकर विरोध किया। अर्चना चिटनीस के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल VIDEO पर कमलनाथ का बड़ा बयान, राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ा बताया मामला

बता दें कि इस सीट से हर्षवर्धन सिंह चौहान बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि हर्षवर्धन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। इसके बाद से बीजेपी प्रत्याशी का कई जगह विरोध देखने को मिला।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus