शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कार्यकर्ता पैराशूट (बाहरी) प्रत्याशियों के विरोध में खुलकर सामने आ गए है। प्रदेश के सबसे चर्चित विधानसभा सीट बुधनी में भी कांग्रेस प्रत्याशी को विरोध हो रहा है। सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने विरोध जताया है।

कार्यकर्ताओं का आरोप है पार्टी ने एक एक्टर को टिकट दे दिया है जिससे बुधनी विधानसभा में प्रत्याशी विक्रम मस्ताल को कोई नहीं जानता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि विक्रम मस्ताल के लिए हम काम नहीं करेंगे। कांग्रेस के विरोध के बाद बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ट्वीट कर स्थानीय और बाहरी को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा -बुधनी से भी कांग्रेस @INCMP प्रत्याशी का विरोध शुरू। बाहरी है स्थानीय की माँग।

Read more- बड़वानी में वर्तमान कांग्रेस विधायक को लेकर नाराजगी: PCC सदस्य व जिला महामंत्री बोले- सर्वे के आधार पर दे टिकट, नहीं तो सामूहिक रूप से देंगे इस्तीफा

बता दें कि बुधनी विधानसभा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट है। सीएम शिवराज के खिलाफ कांग्रेस ने टीवी सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को मौदान में उतारा है।

Read more- Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कटनी-जबलपुर हाइवे पर पुलिस की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान युवक से 4 लाख से ज्यादा कैश बरामद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus