रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटिया (रांका) में आमजनता से भेंट-मुलाकात की. इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश का विरोध करने के लिए काले गुब्बारे दिखाए गए. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विरोध करने वालों को बुलाकर बात की है. साथ ही तत्काल उसका समाधान भी किया. इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और मुख्यमंत्री से सहमत होकर लौटे गए.

बता दें कि, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम राका कटिया में जब मुख्यमंत्री लोगों से योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे, तब उनकी नजर कुछ दूर खड़े कुछ लोगों पर पड़ी जो काला गुब्बारा लिए हुए थे. उनके साथ एक महिला भी थी. मुख्यमंत्री ने तुरंत भांप लिया कि वे लोग अपनी कोई बात उनसे मिलने आए हैं. जिसके बाद सीएम बघेल ने महिला को पास बुलाकर शिकायत सुनी.

महिला ने बताया कि, उनका भारी-भरकम बिजली बिल आया है. जिससे वह परेशान है. महिला का सवाल सुनते ही बघेल ने उनसे बिल मांग कर अधिकारियों से कहा कि, आप तुरंत इसकी जांच करके बताएं की ऐसा क्यों हो रहा है. अधिकारियों ने स्थल पर ही जांच के बाद मुख्यमंत्री को बताया कि, इस बिल में पिछले 3 साल से बिजली बिल नहीं पटाया गया है. वर्तमान बिल पुरानी बकाया राशि को जोड़कर बनाया गया है. लगातार बिल नहीं पटाने के कारण उपभोक्ता को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. मुख्यमंत्री और अधिकारियों की बात सुनकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संतुष्टि प्रकट की और वे धन्यवाद देते हुए चले गए.

साथ ही प्रदर्शन करने आए भाजपाइयों का कहना था कि, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. बाहर के 2 संविदा कर्मियों से पैसे लेकर उनकी नियुक्ति की गई है. साथ ही आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नाराजगी जताई थी. हालांकि, इनकी समस्या को सुनकर सीएम बघेल ने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

देखें वीडियो-